Kamesh Thakur
रांची: नामकुम थाना की पुलिस ने चरनाबेड़ा गांव के मुखिया नन्हे कच्छप को जान से मारने की नियत से गोली चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम निमेश कच्छप है। और वह नामकुम थाना क्षेत्र के रहने वाला है।
आपको बताते चले कि 23 जनवरी गुरूवार को मुखिया सह जमीन कारोबारी नन्हे कच्छप को बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई थी। इस गोलीकांड़ में नन्हे कच्छप को गाल में गोली छुते हुए बाहर निकल गई थी।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय प्रथम के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया है। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये
निमेश कच्छप को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार निमेश कच्छप ने पूछताछ में बताया कि शनिचरवा कच्छप उर्फ लालु और नन्हे कच्छप के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी वजह से नन्हे कच्छप का जान मारने की नियत से गोली चलाई थी। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।