Eksandeshlive Desk
धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के डूमरा एरिया ऑफिस के समीप सोमवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब मंदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल गोलीबारी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।