मुखिया पति सह भाजपा नेता ने पोस्ता की खेती को करवाया नष्ट, लोगों को खेती नही करने की दी नसीहत

360° Ek Sandesh Live

अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा):‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’ कवि दुष्यंत कुमार की कविता की ये पंक्ति ये सीख देती है की कोई भी कार्य सिर्फ सरकार और सिस्टम के भरोसे छोड़ने से कुछ नही होता है। हमें खुद भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और जवाबदेही से करनी चाहिए। और यह कर्तव्य और जवाबदेही निभा रहे हैं प्रतापपुर प्रखंड के डुमरवार पंचायत के मुखिया पति तथा भाजपा नेता रामजी पासवान। वो लगातार अपने पंचायत के दुर्गम इलाकों में रैयती व वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही पोस्ते की खेती को विनिष्ट करवा रहे हैं साथ हीं जो लोग इस प्रकार के गैरकानूनी कार्य को अंजाम दे रहे हैं उन्हें समझा बुझा कर उन्हें शपथ भी दिलवा रहे हैं की वे आज के बाद कभी पोस्ते आदि जैसी मादक व गैरकानूनी चीज की खेती नही करेंगे। रविवार को मुखिया पति रामजी पासवान ग्राम पंचायत डुमरवार के ग्राम तेगम में पोस्ता की खेती को नष्ट करने के लिए ग्रामीणों को एकत्रित कर समझाया तथा लगभग 4 एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से जोतवाकर विनिष्ट करवाया। यह पोस्ते की खेती तेगम गांव के रहने वाले रामजीत गंझू पिता बिफाई गंझू उदेश गंझू पिता हरिहर गंझू द्वारिका गंझू पिता महादेव गंझू बलदेव गंझू पिता लोहारी गंझू रंजन गांझु पिता रामानंदन गंझू अर्जुन गंझू पिता राजा गंझू बीरेंद्र गंझू पिता राजदेव गंझू महेंद्र गंझू पिता चानो गंझू नवालिक गंझू पिता गोमस्ता गंझू द्वारिका गंझू पिता बनी गंझू सीटू गंझू पिता सरजू गंझू अमारिक गंझू पिता संतोषी गंझू सतेंद्र गंझू पिता जोकि गंझू नरेश गंझू पिता रामेश्वर गंझू आदि के द्वारा किया गया था।
मुखिया पति ने लोगों को पोस्ते की खेती से होने वाले नुकसान को बताते हुए कहा की इसकी खेती से खेत बंजर हो जाते हैं और उसमें कोई अन्य फसल पैदा नही होता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत नुकसान पहुंचाता है होने वाले बच्चे पर भी इसका असर पड़ता है और वो विकलांग जन्म लेते हैं। इसके संपर्क से पुरुषों में भी नपुंसकता आ सकती है। वहीं इसकी खेती कानूनन अपराध है और आपको जेल हो सकती है। इन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा की अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए आप दूसरा काम करें। सरकार ने आप लोगों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं लाई हैं जैसे दीदी बाड़ी योजना से अपने खेतों में साफ सब्जी आम बगीचा लगा सकते हैं। बकरी पालन, गाय पालन, मछली पालन , मुर्गी आदि कई योजना का लाभ लेकर अच्छी कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। आखिर में उन्होंने ग्रामीणों को पोस्ते आदि की खेती नही करने की नसीहत देते हुए सभी लोगों से शपथ दिलवाई की आज के बाद कभी भी हम लोग पोस्ते आदि जैसी नशीले पदार्थ का खेती नही करेंगे और न किसी को करने देंगे। मौके पर मुखिया पति सह भाजपा नेता रामजी पासवान के अलावे पंचायत समिति सदस्य भाग एक मुकेश पासवान, पंचायत स्वयंसेवक शिवकुमार यादव, समाजसेवी देवेंद्र पासवान, वार्ड सदस्य विकाश यादव तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।