Eksandeshlive Desk
पलामू : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 नवम्बर को पलामू दौरे पर आयेंगे। जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड क्षेत्र के महावीर मोड़ पर आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कई बड़ी योजनाओं के आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के पलामू परिभ्रमण को लेकर उपायुक्त समीरा एस व एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को नीलाम्बर-पीतांबरपुर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारी को कई निर्देश दिये। संभावित कार्यक्रम स्थल में विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए : उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए ईमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। चाक-चौबंद व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सूची सौंपना सुनिश्चित करें। मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सहित अन्य जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं सभी बीडीओ-सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े रहे। इधर, टेंट लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले भी भाग ले चुके हैं। पलामू के इलाके में 2023 के बाद से सीएम पांच से अधिक बार दौरा कर चुके हैं और कई बड़ी योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं।
