Eksandesh Desk
कोडरमा: मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत आज एक्सेल डेटा सर्विस एवं पीपल ट्री वेंचर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन एक्सेल डेटा सर्विस कैंपस, कोडरमा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में यूएनडीपी से दीपक कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर 2050 हेल्थकेयर एवं बीप्रो सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नियोक्ता प्रतिनिधि भी शामिल हुए। ड्राइव में कुल 88 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 42 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं उन्हें मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, एक अभ्यर्थी को प्रोत्साहनस्वरूप सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम की सफलता में एक्सेल डेटा सर्विस के सेंटर मैनेजर रोहित कुमार पाण्डेय, प्लेसमेंट हेड आयुष अग्रवाल तथा पीपल ट्री वेंचर के सेंटर मैनेजर एवं प्लेसमेंट हेड यशवंत कुमार वर्मा सहित सभी प्रशिक्षकगण एवं कर्मचारीगण का योगदान सराहनीय रहा।
