मुख्यमंत्री से बीएयू कुलपति ने की मुलाकात, किसान एग्रोटेक मेले में किया आमंत्रित

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एससी दुबे ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को कुलपति डॉ. एससी दुबे ने बीएयू मैदान में आगामी आठ फरवरी 2025 से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान एग्रोटेक मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।

मौके पर मुख्यमंत्री को उन्होंने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के शैक्षणिक सहित अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों से भी अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में तमिलनाडु राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष फादर जो अरुण और सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक सैवियो ने भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।