मुख्यमंत्री से मिले संजीव बेदिया नववर्ष की शुभकामनाएं दी

360° Ek Sandesh Live

बडकागांव : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह मुख्य संयोजक संजीव कुमार बेदिया ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात l श्री बेदिया ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत सभी कोल कंपनियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई l जैसे विस्थापन की समस्या ,रोजगार ,मुआवजा ,प्रदुषण आदि समस्यायों को लेकर खास बात चित हुई l सीएम हेमंत सोरेन ने संजीव बेदिया को आश्वासन देते हुए कहां की जो भी समस्या मेरे सामने आपने रखी उन सभी बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा l हमारी सरकार बहुमत से आई है और एक से बढ़कर एक योजना लाकर यहां के ग्रामीणों को कैसे विकास किया जाय उसपर दिनरात काम कर रही है l वहीं संजीव बेदिया ने सीएम हेमंत सोरेन को समय देने और समस्यायों को सुनने के लिए धन्यवाद दिया और कहा आप हम आदिवासियों के महानायक और झारखंडियों की शान है l