Eksandeshlive Desk
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की। सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को नूतन वर्ष की बधाई एवं मंगलकामनाएं दी।
मुलाकात करने वालों में प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव मुकेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, निदेशक शशि प्रकाश सिंह, रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार, प्रबंध निदेशक कृतिश्री, उपायुक्त कोडरमा मेघा भारद्वाज, उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त रामगढ़ चन्दन कुमार एवं उपायुक्त खूंटी लोकेश मिश्र शामिल रहे। इनके अलावा मुख्यमंत्री से जेल आईजी सुदर्शन मण्डल, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, एसएसपी रांची चन्दन सिन्हा एवं जैप-10 कमांडेंट पियूष पांडेय ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को नव वर्ष की बधाई और उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।