मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर अकासा एयर के विमान से मालवाहक ट्रक टकराया

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर सोमवार को अकासा एयर के विमान से एक मालवाहक ट्रक अचानक टकरा गया। इससे मालवाहक ट्रक और विमान के पंख का नुकसान हुआ है। इस घटना की जांच मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से की जा रही है। अकासा एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार विमान बोइंग 737 मैक्स सोमवार दोपहर को मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर पहले से पार्क किया गया था। अचानक एक मालवाहक ट्रक विमान के पंखे से टकरा गया।

बताया गया कि जब यह घटना हुई, उस समय ट्रक एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर चला रहा था। दुर्घटना के बाद विमान का पंखा फट गया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान का अभी गहन निरीक्षण किया जा रहा है और हम थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ इस घटना की जाँच कर रहे हैं। हालांकि, दुर्घटना के कारण विमान को कितना नुकसान हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटनास्थल से ली गई एक तस्वीर में विमान का एक पंख फटा हुआ और थोड़ा सा ट्रक में धंसा हुआ दिखाई दे रहा है।

Spread the love