प्रखंड के शिवतला पंचायत में मृत व्यक्ति के नाम पर भरा मस्टर रौल
Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में मृत ब्यक्ति भी मनरेगा के कार्यों में मजदूरी कर रहे हैं। मास्टर रोल के मुताबिक प्रखंड के शिवतला पंचायत में मृत ब्यक्ति भी मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं| इस पंचायत के शिवतला मौजा में इग्नायुश सोरेन की जमीन पर बिरसा कूप निर्माण कार्य पंचायत द्वारा स्वीकृत किया गया, जिसका वर्क कोड संख्या 70 80 90 36 87 648 है। इस कार्य में मेठ ने अपने मृत पिता जिनकी मृत्यु 8 सितंबर 2024 को हो गई है उन्हें भी मजदूर बना दिया
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी
इस संबंध में पंचायत की मुखिया सिलवंती सोरेन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मजदूरी भुगतान के लिए मास्टर रोल मेठ द्वारा तैयार किया जाता है तथा रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता की लिखित सहमति के पश्चात भुगतान किया जाता है| अगर मुर्दा को भुगतान किया गया है तो यह जांच का विषय है।
पंचायत सचिव लॉरेंस किस्कू से संपर्क स्थापित नहीं हो सका क्योंकि उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया
रोजगार सेवक अखिलेश्वर मंडल का कहना है की योजना की शुरुआत पूर्व के रोजगार सेवक द्वारा करायी गयी थी इसलिए मुझे मजदूर जिंदा है या मृत इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। कनीय अभियंता सुनील सोरेन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मास्टर रोल में हम लोगों द्वारा केवल कार्य का सत्यापन किया जाता है।