मुरी में रेल प्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

मुरी: दक्षिण पूर्व  रेलवे रेल प्रबंधक का मुरी में वार्षिक निरीक्षण किया गया। इसी निरीक्षण के दौरान मुरी दक्षिण पूर्व मेन्स युनियन के शाखा सचिव गुरूपद महतो ने निम्नलिखित मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेल कर्मचारियों के बच्चे के पढ़ाई-लिखाई के लिए केन्द्रीय विद्यालय बने। पारिवारिक सांस्कृतिक एवं सांगठनिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन निर्माण किया जाए। उत्तर दिशा में सब वे का निर्माण हो, नये कर्मचारियों के आवास भत्ता एवं महंगाई भत्ता दिया जाए। ए टाइप और बी टाइप क्वार्टर का निर्माण हो, साथ ही क्वार्टर की समय-समय पर मरम्मती हो। 

Spread the love