मुस्कान क्लासेस के तहत विशेष बच्चों के साथ एनएनएस स्वयंसेवकों की अनोखी पहल

360° Ek Sandesh Live


रांची: सेंट जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मुस्कान क्लासेस कार्यक्रम के अंतर्गत निवारणपुर स्थित क्षितिज डेफ एंड डंब मिडिल स्कूल में एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताना, उन्हें आवश्यक शैक्षणिक व उपयोगी सामग्री प्रदान करना, और उनमें आत्मविश्वास व खुशी का संचार करना था। कार्यक्रम के दौरान ठरर स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ मिलकर स्टेशनरी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों का वितरण किया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बच्चों की कलाई पर राखी बाँधी गई, जिससे एक भावनात्मक जुड़ाव और अपनापन महसूस किया गया। बच्चों के साथ क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल खेले गए, साथ ही स्वयंसेवकों ने बच्चों को पढ़ाया और संकेत भाषा को भी सीखा, जिससे संवाद में सुविधा हो सके। इस प्रेरणादायी पहल में ठरर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनिर्बान गुप्ता स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित किया और स्वयंसेवकों के इस प्रयास की सराहना की। मुस्कान क्लासेस एनऐसएस की एक सराहनीय पहल है, जो यह दशार्ती है कि समाज में सबके लिए समान अधिकार और अवसर होने चाहिए, और इसमें युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।