इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम में इंडियन आइडल्स के दो कलाकार ने लिया भाग
टंडवा: एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने 50 वा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उड़ान स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन। जिसमें इंडियन आइडल के दो कलाकार अरूणिता और पवनदीप ने दर्शकों को झूमा कर खूब प्यार बटोरा। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया विधिवत उद्घाटन। परियोजना प्रमुख एस.के. सूआर ने अरूणिता और पवनदीप को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में अरूणिता और पवनदीप ने अपना कला प्रस्तुत किया और एक से बढ़कर एक अपना कला प्रस्तुत किया।इस मौके पर एनटीपीसी के विस्थापित 6 गांव के मुखिया जिला परिषद सदस्य एवं एनटीपीसी में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने सपरिवार इस कार्यक्रम का आनंद लिया।मौके पर एनटीपीसी के राजीव सिंन्हा एचओपी, मुकुल राय, नीरज रॉय,धीरज गुप्ता,मोहिनी, टंडवा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल उरांव, टंडवा अंचलाधिकारी विजय कुमार दास समेत एनटीपीसी के अधिनिस्त कई कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।