नाबालिग अपहरण मामले में, आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले की चाकुलिया पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द कर दिया है।

9 सितंबर को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के बिनपुर थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव निवासी राहुल कालिन्दी बहला-फुसलाकर ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर बिनपुर थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 96, 137(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 08 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Spread the love