नाबालिग को अपहरण एवं दुर्ष्कम करने के आरोप में दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: खलारी थाना की पुलिस ने नाबालिग युवती को गलत नीयत से अपहरण करने के आरोप मे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम फातमा खातुन उर्फ सोनी और जितेन्द्र वर्मा है। दोनों खलारी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का रहने वाले है। वही पुलिस ने नाबालिक युवती को महज 6 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर लिया।
नाबालिक के परिजन ने खलारी थाना में एक आवेदन देकर बताया कि 17 अगस्त को इनकी नबालिक बेटी को पड़ोस की फातमा खातुन उर्फ सोनी द्वारा गलत नियत से जितेन्द्र वर्मा के साथ बाईक से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया गया। दर्ज कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में घटना सत्य पाते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुये महज 06 घंटो के अंदर काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त फातमा खातुन उर्फ सोनी और जितेन्द्र वर्मा दोनों सुभाष नगर, खलारी को गिरफ्तार किया गया। कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल संख्या-जेएच 11एए 6368 और दो मोबाईल बरामद किया है। वही नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

Spread the love