नाबालिग को ट्रक ने कुचला, चालक की जमकर धुनाई

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार में बस स्टैंड के समीप दंगवार-कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन मोड़ पर सड़क दुर्घटना हुई। ट्रक दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल चला रहे एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटायी की एवं दंगवार पुलिस को सौंप दिया। किशोर की पहचान दंगवार के रिंकू विश्वकर्मा का 12 वर्षीय पुत्र दीपू विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मृतक स्तरोन्त उच्च विद्यालय दंगवार का छात्र था।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और मुआवजा की मांग पर अड़ गए हैं। सूचना मिलने के बाद दंगवार ओपी एवं हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों का आक्रोश खत्म करने का प्रयास कर रही है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे इलाज के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि दीपू विश्वकर्मा साइकिल चलाते हुए जा रहा था। इसी बीच टक्कर के बाद ट्रक का पिछला टायर उसके सिर पर चढ गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को घेर लिया, तभी दंगवार ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे सुरक्षित दंगवार ओपी ले गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दंगवार-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसके साथ ही लोगों ने मांग की कि स्कूल एवं चौराहा होने के कारण सड़क पर ब्रेकर होनी चाहिए।

Spread the love