Mustafa Ansari
Ranchi : बीआईटी मेसरा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की भगाने के अभियुक्त सूरज कुमार(19 वर्ष),पिता मनोज साहू ग्राम हरचण्डा थाना ओरमांझी (मूल निवासी बिहार) को जेल भेज दिया है। इस संंबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि विगत 13 अक्टूबर थाना क्षेत्र के नेवरी गांव निवासी (मूल निवासी बिहार) नाबालिक के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी,सूरज कुमार उसकी नाबालिग लड़की को बहला फूसलाकर भगा कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुप्त सूचना पर अभियुक्त को ओरमांझी थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया। लड़की भी अभियुक्त के पास से बरामद की गई थी। बाद में दोनों को सकुशल बीआईटी थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,जबकी लड़की को मेडिकल जांच के बाद प्रेमाश्रय भेज दिया गया है।
