नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी को भेजा गया जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa ansari

रांची: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में सोमवार को सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी को मेसरा पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। मामला थाना क्षेत्र के टूकू टोला मेसरा गांव का है,जहां रविवार की शाम को एक ग्रामीण की नाबालिग बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव के ही 27 वर्षीय महेश मुंडा ने मौके का फायदा उठाकर बच्ची को बहला फुसलाकर झांसे में ले लिया। बच्ची को उठाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में बच्ची ने मां को आप बीती सुनाई,उसके बाद बच्ची की मां मीरा कच्छप के बयान पर थाना में पोस्को एक्ट एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। मामले में थाना प्रभारी ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए घटना पंजीकृत के महज ढाई घंटा के अंदर में ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Spread the love