10 विभूतियों को मिला भारती श्री अवॉर्ड
Kamesh Thakur
रांची: टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र स्थित एक्यूप्रेशर परिषद झारखंड शाखा रांची द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय निर्देशक डॉ मधुसूदन पांडे के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधानसभा के भूतपूर्व सचिन और नन्याधीस डॉ महेंद्र प्रसाद थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड के 10 विभूतियों को भारती श्री अवॉर्ड अंतरराष्ट्रीय मंच पर विभिन्न क्षेत्रों मे मिला। जिसके उपलक्ष में अभिनन्द समारोह का आयोजन किया गया। भारती श्री अवार्ड मे डॉ. मधुसूदन पांडे (एक्यूप्रेशर) डॉ. महेंद्र प्रसाद को नेचुरल थरेपी,डॉ सरोज कुमार मिश्रा समाज सेवक, टी टी बरनवाल महिला शक्ति, करण पुनम बरनाल एवं डॉ. प्रभावती (योगा),अनुज कुमार सिंह एवं डॉक्टर शिवकुमार वर्मन को (योगा),अनुज (नैचुरोपै्रथी), डॉ. दिनेश सिंह एवं बलराम महतो (एक्यूप्रेशर), पूजा कुमारी ललिता कुमारी डॉ महेश प्रजापति (एक्यूप्रेशर) के क्षेत्र में दिया गया।
इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन पांडे ने बताया कि वो दिन दूर नहीं जब प्रत्येक घर में एक एक एक्यूप्रेशर चिकित्सक होंगे, अंग्रेजी दवाओं का दुष्परिणामों जाहिर है। इस से मुकाबला सिर्फ एक्यूप्रेशर कर सकता है झारखंड में एक प्रेशर कॉलेज खोलने का रस्ता साफ साफ नजर आ रहा है क्योंकि झारखंड प्रकृति के गोद में बसा हुआ है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल पाठक, राकेश सिंह, राम बालक सिह, लखन कुमार मिश्रा, डॉ नरेश महतो, डॉ. महेश प्रजापति, संसद प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, विजय लिंडा, पुनीत कुमार, पुनीत गोयल, प्रेस रिपोर्टर सतीश ठाकुर और अर्जुन प्रमाणित सुदेश कुमार महतो का बहुत बड़ा योगदान रहा।