नामकुम में अल्बर्ट एक्का स्कूल में चोरी, ताला तोडकर 4 लाख की कीमत के 60 बैटरी लेकर हुए फरार

Crime States

Eksandeshlive Desk
नामकुम। रांची-टाटा मार्ग के नामकुम में परमवीर अल्बर्ट एक्का राजकीय विद्यालय में एक वर्ष पूर्व ही जरेडा द्वारा लगे 12 लाख की कीमत के सोलर पैनल के सभी 60 बैटरी को चोरों ने खोलकर फरार हो गए। बैटरी के कीमत करीब 4 लाख बतायी गई है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य शेखर कुमार झा ने बताया कि स्कूल में शनिवार को स्कूल बंद जब वह सोमवार की सुबह पहुंच कर देखा तो ताला टुटा हुआ है, जिसके बाद स्कूल के अंदर शिक्षक सदन के कमरे का ताला टुटा हुआ था और सभी 60 बैटरी पैनल में लगे सभी नट वोल्ट को खोलकर स्कूल के चारहदीवारी को पार फरार हो गए। उन्होंने बताया इनवेटर चूकि काफी वजन होने के कारण वह नहीं ले जा सकें। स्कूल के प्राचार्य ने इस संबंध में नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है।
स्कूल के प्राचार्य ने शेखर ने जब सरकारी नबंर संर्पक कर स्कूल में चोरी की घटना की सूचना देने का प्रयास किया तो और बंद होने के पत्रकार को सूचना पर आग बबूला हो गए, थानेदार ने धमकी भरे लहजे में सवाल करते हुए कहा कि स्कूल में चौकीदार या सीसीटीवी नहीं होने पर फटकार लगाई, लेकिन जब प्राचार्य ने बताया कि सरकारी स्कूल में इस तरह की कोई व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं होती है, इस उन्होंने सीधा थाना आने की बात कहीं। ज्ञात हो कि स्कूल आर्मी सैनिक अस्पताल कैंट के समाने ही है, चोरो 60 बैटरी को चोरी करने में ऑटो सहारे ही घटना का अंजाम दिया होगा। इस तरह का घटना पीसीआर के लापरवाही के अंजाम दिया जा रहा है।

Spread the love