Eksandeshlive Desk
रांची : राजधानी में नामकुम स्टेशन के समीप शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। इस घटना में जोरार बस्ती निवासी सोनू मुंडा की इलाज के दौरान मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पुरुलिया रोड को जाम कर दिया है। लोग टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया है।
बता दें कि इस घटना में सिंटू और बिट्टू नामक दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि नामकुम स्टेशन स्थित खटाल के लोग और जोरार बस्ती के बीच किसी मामूली बात को लेकर झड़प हो गई। इस झड़प में सोनू मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और रांची-पुरुलिया रोड को जाम कर दिया। नामकुम जोरार के पास लोगों ने प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।
इसके अलावा, नामकुम जोरार बस्ती सिल्ली रोड पर भी यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इलाके में तैनाती बढ़ा दी है और लगातार कैंप कर रहा है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। गुस्साए लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, वे सड़क से नहीं हटेंगे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। इलाके के लोग प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।