Eksandeshlive Desk
पिपरवार: नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर ग्राम बेंती के रैयतों द्वारा अशोक परियोजना के कामकाज को करीब एक घंटा तक ठप करा दिया गया। हालांकि बंदी की सूचना प्रबंधन को पूर्व में ही दिया गया था, लेकिन बंदी की सूचना पर प्रबंधन द्वारा कोई वार्ता नहीं की गई, जिसके कारण ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए काम ठप कर दिया गया। परियोजना का काम काज बंद कराए जाने की सूचना मिलने पर परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में तत्काल बैठक की गई और नौकरी की कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश कर सकारात्मक पहल करते हुए जल्द से जल्द नौकरी दिलाने के आश्वाशन रैयतों को दिए जाने के बाद ग्रामीण माने और परियोजना का काम काज शुरू किया जा सका। इस समझौता वार्ता में पिपरवार क्षेत्र के जीएम आपरेशन निरंजन सेनापति, अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, भूमि एवं राजस्व पदाधिकारी मोहन लाल सिंह, सच्चिदानंद सिंह, किशन अवस्थी, खान प्रबंधक अशोक परियोजना संजय कुमार सिंह और रैयतों की ओर से रोहण गंझू, सगीर अहमद ,कुंदन गंझू, कामेश्वर गंझू, परमेशर गंझू, अर्जुन गझू, दिलीप गंझू, खजांती प्रजापति, हरी नारायण गंझू समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।