नई दिल्ली से बरामद हुई बोकारो की लापता किशोरी

Crime

बोकारो पुलिस की सक्रियता से परिवार को मिली राहत

Eksandeshlive Desk

बोकारो : जिले के बीएस सिटी थाना क्षेत्र से 16 अगस्त को लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने नई दिल्ली के पालमपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में आवेदक विजय कुमार पाण्डेय, पिता स्व. जयदेव पाण्डेय, निवासी ग्राम माहेश्वरी, थाना चकाई, जिला जमुई (वर्तमान पता एलएच मोड़, सोनाटांड़, बोकारो) द्वारा बीएस सिटी थाने में लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन में बताया गया था कि 14 अगस्त को उनकी भतीजी विस्थापित कॉलेज, बालीडीह जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों को आशंका थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी भतीजी का अपहरण कर लिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने गुमशुदा बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए नगर के पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन और बीएस सिटी थाना प्रभारी को टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देशानुसार गठित छापामारी दल ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार प्रयास कर बालिका को नई दिल्ली के पालमपुर से बरामद किया। बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया। छापामारी दल में पु.अ.नि. शशिकांत कुमार, बीएस सिटी थानाआरक्षी 1530 पवन गोस्वामी, बीएस सिटी थाना पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

Spread the love