Eksandeshlive Desk
रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 28 नवंबर को झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन कर लिया जायेगा और ये सरकार किये गये वादों को पूरा करने में लग जायेगी। लेकिन विपक्ष यानी बीजेपी के नेता जनता से मिले जनादेश और इंडिया गठबंधन की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। वह सोमवार को हरमू स्थित झामुमो पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
नतीजे के बाद भी बीजेपी नेताओं के मुंह से घृणा की भाषा निकल रही
सुप्रियो ने कहा कि परिणाम के बाद भी बीजेपी के नेताओं के मुंह से जो घृणा की भाषा निकल रही है, वो चिंताजनक है जबकि हम शुरू से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव और मुद्दों पर चुनाव की बात करते रहे हैं। अभी बीजेपी की बैठक भी होगी। उसमें विधायक दल का नेता भी चुना जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जहर फैलाया गया था, इन इलाकों से भी उनका सुपड़ा साफ हो गया। पूरे संथाल की 18 सीटों में से सिर्फ एक सीट उनको मिली है। राजमहल से जो उनके विधायक थे, वे भी घुसपैठ मामले को, अपनी सरकार रहते हुए भी सदन में उठाते थे लेकिन उनकी सरकार मानती थी कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है लेकिन इस बार उनकी जिद के कारण बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी कथित घुसपैठ की बातें करने लगा।
परिसीमन के नाम पर आऱक्षित सीटों की संख्या घटाने की तैयारी
सुप्रियो ने कहा कि 2025 में जनगणना होने की संभावना है। इसके बाद परिसीमन भी होगी। हमलोगों ने पहले भी ये आशंका जाहिर की है कि जो यहां की आऱक्षित सीटें है, आदिवासी और हरिजन के लिए, उन पर इनका प्रहार होने जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को तय करना होगा कि परिसीमन के नाम पर आऱक्षित सीटों की संख्या अगर घटाई गई तो, ये सही नहीं होगा।
मुख्य सचिव ने शपथ समारोह की तैयारियों की समीक्षा में दिए निर्देश
इस बीच, मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में 28 नवंबर को होने वाले हेमंत सोरेन के शपथ समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इसे लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन का जिम्मा रांची जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसके लिए रांची डीसी वरुण रंजन को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। कैबिनेट कोर्डिनेशन डिपार्टमेंट इस पूरे आयोजन की मॉनिटिरिंग करेगा।