नई योजना केवल वसूली के लिए : बाबूलाल मरांडी

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधा। श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार का जन कल्याण से कोई लेना देना नही। योजना का दिखावा केवल लूटने के लिए हो रहा है। बचे चंद महीनों में भी यह दलाल बिचौलियों के लिए लूट का रास्ता खोल रही। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शुभारंभ के पहले दिन ही फॉर्म के नाम पर वसूली का शुभारंभ कर दिया गया है। हेमंत सरकार की चरणबद्ध योजना के तहत अभी फॉर्म के नाम पर, फिर पंजीकरण के नाम पर, फिर सूची में नाम डालने के नाम पर और अंत में खाते में पैसे भेजने के नाम पर वसूली के सारे चरण पूरे किया जाएंगे। झारखंड में बिना पैसों के कोई भी काम नहीं होता । नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज हेमंत सरकार पर निशाना साधा। कहा महा ठग झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार एक और ठगी का प्रयास कर रही है, राज्य की जनता सावधान व सतर्क रहे। कहा कि इन्होंने महिलाओं से यह वादा किया था कि सरकार बनते ही गरीब महिलाओं के खातों में सालाना 72000 हजार रुपए दिए जाएंगे, इस हिसाब से आंकड़ा 72000 गुना 5 = 360000 होगा। परंतु चुनाव से पूर्व आखिरी 2-3 महीने के लिए, ठगने की योजना से ठगबंधन सरकार केवल 1000 देने वाली है। कहा कि 2019 का विधानसभा चुनाव ये ठगबंधन ने झूठे वादों पर लड़ा, इस बार यह चुनाव प्रलोभन के सहारे लोगों को ठग कर लड़ने की तैयारी है। कहा कि शिकारी आएगा,जाल बिछाएगा,दाना डालेगा,पर लोभ में आकर फंसना नहीं वाली ही स्थिति है। आज फिर से बिदाई की बेला में योजनाओं का सब्जबाग दिखाकर वोट लेने की साजिश रची जा रही। लेकिन जनता को सावधान रहने की जरूरत है। इनकी नियत साफ नही। ये सरकार पांच साल तक जनता को धोखा देती रही। राज्य के खान खनिज को लुटती रही।अब इन्हें जनता याद आ रही क्योंकि लोकसभा चुनाव परिणाम में इन्हे अपनी जमीनी हकीकत का अहसास हो चुका है।