बेहतर इलाज के लिए रोजगार सेवक को भेजा गया हजारीबाग
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के चन्द्रीगोविंदपुर के रोजगार सेवक गौतम कुमार दांगी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने तत्काल पेट्रोलिंग गाड़ी को घटना स्थल पर रवाना कर दिया तथा घायल रोजगार सेवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाकर इलाज के लिए भर्ती किया गया। दुर्घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रतापपुर से अनंतपुर की ओर जा रहे एक व्यक्ति की बाइक शंकरपुर गांव के पास सड़क पार कर रही एक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार दूर फेंका गए तथा बुरी तरह घायल हो गए। होश आने पर उक्त व्यक्ति अपना नाम गौतम दांगी तथा घर पत्थलगड्डा बताया। घटना की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं घायल रोजगार सेवक का हाल चाल पूछने के बाद उसके बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजवा दिया गया।