By sunil Verma
रांची: राजभवन के समीप झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज अध्यक्षता में युवा कांग्रेस का नीट परीक्षा में हुई पेपर लीक और बड़े घोटाले के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्पन हुआ. कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया,अभिजीत का कहना था कि देश की गूंगी, बहरी, निकम्मी सरकार देश के भविष्य नीट के परीक्षार्थी के साथ धोखा किया . सालों साल से बच्चे एग्जाम का तैयारी करते हैं और इनके भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तुरंत इस्तफा देना चाहिये, मोदी सरकार पिछले 10 सालों से युवाओं को सिर्फ छला ही है 2 करोड़ नौकरी का वादा फेल,किसानों का वादा फेल,महिला सुरक्षा का वादा फेल इसलिए मोदी को इस लोकसभा में 400 पार का नारा जनता ने खोखला साबित कर दिया. आगे इसी तरह के गलत नीति से मोदी की सरकार कभी भी गिर सकती है इसलिए देश के युवाओं को जनहित मुद्दों को उठाते रहना चाहिए कार्यक्रम में मौजूद युवा आयोग के चेयरमैन और पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि जी तरह से सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और नीट के लाभार्थी का इकबालिया बयान सामने आया है अपने गुनाह को कबूला है ऐसे में धर्मेन्द्र प्रधान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तफा देना चाहिए . रांची महानगर अध्यक्ष कुमार राजा का कहना था कि युवा कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ सड़क पर लड़ती आयी है और आगे भी बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई करेगी भारत मे डॉक्टर को भगवान कहा जाता है ऐसे में नीट का एग्जाम में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सन्नी सिन्हा कहना था कि अगर नीट परीक्षा रद्द नहीं किया जाता है तो देश भर में उग्र आंदोलन किया जयेगा दिल्ली में भी 27 को संसद भवन का घेराव किया जाएगा.