योजनाओं की घोषणा वोट खरीदने का नया तरीक
रांची: जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबने का आरोप लगाया है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग है। मगर उनके नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा। उनकी चुप्पी से सवाल उठता है कि क्या वाकई उनको कुछ पता नहीं है या उनकी सहमति से सब होता रहा। बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि पर प्रश्नचिह्न लगता है। श्री मिश्र ने कहा की यह तो एक बानगी मात्र है। ग्रामीण कार्य और स्वास्थ्य मंत्री क्रमश अशोक चौधरी मंगल पाण्डेय का व्यक्तिगत भ्रष्टाचार सामने आया है। मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जाऐ तो कई बड़े मामले उजागर होंगे। इसके अलावा जल संसाधन, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय में भी बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की बात कही जा रही। जयप्रकाश जनता दल मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार के आरोपों बिन्दुवार जवाब देने और शामिल दोनों मंत्रियों को तत्का बर्खास्त करने की मांग करता है। नीतीश कुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन की उपज हैं । ऐसे में लोकनायक जी के आर्दर्शों का पालन करना उनकी जिम्मेवारी है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय नयी योजनाओं की घोषणा करना वोट खरीदने की नजर से देखा जा रहा है। नीतीश कुमार की सरकार 20 वर्षांत से शासन में है। इतने दिनों से जमीनी हालात की जानकारी सरकार को केसे नहीं थी और चुनाव आते ही हजारों करोड की योजना की घोषणा कर लोगों के खाते में पैसा भेजना को गलत नीयत से देखा जा रहा। जयप्रकाश जनता दल सभी पहलुओं पर नजर रखकर अपनी योजना बना रही है. आनेवाले दिनों में हम मजबूती के साथ जनता के साथ रहेंगे।
