Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलुटी पंचायत अंतर्गत नेहरू युवा क्लब चांदपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रि दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कुल 16 टीमों के बीच खेले गए विभिन्न राउंड के फुटबाल मुकाबले के बाद आज को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल एवं फाइनल का मैच खेला गया।
सेमी फाइनल में तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेलते हुए मथियुस टीम और चापुड़िया टीम ने क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान हासिल किया, वहीं रोमांचक फाइनल मुकाबले में सालतोला एफसी की टीम ने अरंदा सागेन साकाम क्लब को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया।
रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद दर्शकों की रुचि एवं उत्साह देखते ही बनता था। टूर्नामेंटके मुख्य कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूर्वी सुनील मरांडी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, मुखिया पंचायत मलुटी ठाकुर टुडू, पंचायत समिति सदस्य बबलू मरांडी भी उपस्थित थे जिन्होंने विजेता उपविजेता एवं अन्य खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण किया।
मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और खेल का लुत्फ उठाया।