नेकपा (एमाले) राष्ट्रीय सभा का चुनाव नेपाली कांग्रेस से गठबंधन करके लड़ेगीः ओली

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) के अध्यक्ष केपी शर्मा ‘ओली’ ने संसद के उच्च सदन राष्ट्रीय सभा का चुनाव मंगलवार को नेपाली कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया। हालांकि ओली ने संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के चुनाव को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। नेकपा (एमाले) की यहां केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक के बाद पार्टी के उपमहासचिव लेखराज भट्ट ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय सभा चुनाव में नेपाली कांग्रेस के साथ मिलकर आगे बढ़ने पर सहमति बन चुकी है, हालांकि सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्लस्टरों में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है, इसलिए सीटों का सटीक विभाजन तय नहीं हो पाया है। दोनों दल आपसी समझदारी से इसे तय करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए ओली ने कहा कि नेकपा (एमाले) राष्ट्रीय सभा चुनाव में नेपाली कांग्रेस, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी या समान विचारधारा वाले अन्य दलों के साथ गठबंधन कर सकती है, लेकिन प्रतिनिधि सभा चुनाव को लेकर इस समय कोई चर्चा नहीं हुई है। ओली ने यह भी स्पष्ट किया कि 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति उस समय की राजनीतिक परिस्थिति पर निर्भर करेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एमाले को यथासंभव स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने का माहौल तैयार करना चाहिए। ओली ने कहा, “फिलहाल हमारा ध्यान राष्ट्रीय सभा चुनाव की तैयारी पर होना चाहिए। प्रतिनिधि सभा चुनाव में गठबंधन करना है या अकेले उतरना है, इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है।” नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन का यह फैसला सोमवार देर रात हुई बैठक के बाद लिया गया, जब कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड्का और नेता रमेश लेखक ने गुंडु स्थित ओली के निवास पर उनसे मुलाकात की थी। इस संवाद से दोनों दलों के बीच चुनावी समझ बढ़ी। इससे पहले नेपाली कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ गठबंधन की स्थिति में राष्ट्रीय सभा चुनाव में अपने लिए आठ सीटों का दावा करने का निर्णय लिया था।

Spread the love