Ashutosh Jha
काठमांडू : नेपाल-भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने बयान जारी कर यह कहा कि हम नेपाल-भारत सहयोग मंच के लोग, कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले से अत्यंत स्तब्ध और व्यथित हैं, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें भारतीय और विदेशी पर्यटक भी शामिल थे, जिनमें नेपाल के सम्मानित नागरिक श्री सुदीप न्यौपाने भी शामिल थे।
संगठन की ओर से और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मैं इस बर्बर और कायरतापूर्ण आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें जानबूझकर धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाया गया है। ऐसी हरकतें मानवता का अपमान हैं और किसी भी परिस्थिति में इनका कोई औचित्य नहीं है। मैं इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में हमारी प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं। हम घायलों और सदमे में आए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करते हैं। हम आग्रह करते हैं कि इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और उन्हें कठोरतम कानूनी परिणाम भुगतने पड़ें। आतंकी कृत्यों का डटकर मुकाबला किया जाना चाहिए। हम इस दुख की घड़ी में भारत की जनता और सरकार के साथ पूरी तरह से एकजुट हैं। हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में आतंकवादी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस हमले के पीछे के दोषियों को बख्शा न जाए। हम दुख की घड़ी में भारत के साथ एकजुट हैं, तथा शांति और मानवता को बाधित करने वाली ताकतों के खिलाफ दृढ़ संकल्प हैं।