नेपाल-चीन के कूटनीतिक संबंध स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने पर प्रदर्शनी का आयोजन

INTERNATIONAL

आशुतोष झा

काठमांडू : नेपाल-चीन के कूटनीतिक संबंध स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के विशेष अवसर पर यहां गिरिजाप्रसाद कोइराला फाउन्डेसन ने एक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा ने किया। उस अवसर पर नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग, नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शेखर कोइराला, पूर्व महामंत्री डॉ. शशांक कोइराला, कई सांसदों व अन्य गण्यमान्य लोगों को विशेष उपस्थिति थी।

कार्यक्रम का उद्‌घाटन करते हुए देउवा ने कहा कि किसी भी हाल में नेपाल की भूमि का प्रयोग मित्र राष्ट्र चीन के विरुद्ध नहीं होने दिया जायेगा। जी पी कोइराला फाउन्डेसन की अध्यक्ष सुजाता कोइराला ने बताया कि उनके नेतृत्व में नेपाली कांग्रेस का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल हाल ही में चीन की सप्ताहव्यापी यात्रा पर गया था जिसमें कई उपलब्धि भरी सह‌योगात्मक सह‌मति बनी थी। सुजाता कोइराला के अनुसार अब तीव्र गति से इसके सक्रिय कार्यान्यवन में नेपाल स्थित चीनी दूतावास जुटा हुआ है। सुजाता कोइराला नेपाल की उपप्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री रह चुकी हैं। सुजाता पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाली कांग्रेस के विख्यात नेता स्व. गिरिजा प्रसाद कोइराला की पुत्री हैं। कोइराला परिवार का नेपाल की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय दखल रहा है।