नेपाल : एनएफपीजे की कास्की शाखा के नए अध्यक्ष बने योगेंद्र श्रेष्ठ

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : राष्ट्रीय फोटो पत्रकार समूह (एनएफपीजे), नेपाल कास्की शाखा के नए अध्यक्ष के रूप में योगेंद्र श्रेष्ठ सर्वसम्मति से चयनित हुए हैं। मंगलवार को संपन्न अधिवेशन ने श्रेष्ठ के नेतृत्व में सर्वसम्मति से नई कार्यसमिति का चयन किया। नई कार्यसमिति में उपाध्यक्ष बसंत शेर्पा, सचिव प्रेम थापा, सहसचिव माधव पोखरेल और कोषाध्यक्ष गणेश बज्रलामा चयनित हुए हैं। इसी तरह, कार्यसमिति के सदस्य के रूप में हुम बहादुर गुरुङ, अभिनंदन बजिमिया, मदनमणि तिमिल्सिना और सागर ढकाल निर्वाचित हुए हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष प्रदीपराज वंत ने संस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए वरिष्ठ फोटो पत्रकारों के साथ समन्वय करते हुए आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यसमिति को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इसी अवसर पर राधिका कंडेल ने कहा कि फोटो पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संस्था को प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र श्रेष्ठ ने फोटो पत्रकारों के हक और हित के लिए सक्रिय रूप से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आगामी नए साल के अवसर पर संस्था की ओर से भित्ति पात्र (दीवार कैलेंडर) प्रकाशित किया जाएगा, फोटो पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न पुरस्कारों की स्थापना की जाएगी, और पोखरा में एक भव्य फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, श्रेष्ठ ने इस फोटो प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।