नेपाल जर्नलिस्ट फोरम के केंद्रीय अध्यक्ष युवराज विद्रोही की सलाह, पूरे संगठन के संरक्षक बनें निर्वाचित पदा​धिकारी व सदस्य

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू। नेपाल जर्नलिस्ट फोरम के केंद्रीय अध्यक्ष युवराज विद्रोही ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को सुझाव दिया है कि वे निर्वाचित होने के बाद पूरे संगठन के सामान्य संरक्षक बनें, भले ही चुनाव में भाग लेने के दौरान उम्मीदवारों के बीच अपने पक्ष में वोट पाने की प्रतिस्पर्धा हो। अध्यक्ष बिद्रोही ने यह सुझाव नेपाल पत्रकार महासंघ की हाल ही में संपन्न हुई 27वीं कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नेपाल पत्रकार मंच द्वारा आयोजित स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिया। फेडरेशन के अध्यक्ष ने याद दिलाया कि फेडरेशन के चुनावों के दौरान पेशेवर पत्रकारों के एक आम संगठन, नेपाल पत्रकार मंच के उम्मीदवारों को किसी और को हराने के लिए नहीं बल्कि खुद को जीतने के लिए चुना गया था, और सुझाव दिया कि सभी निर्वाचित लोगों को अपनी आवाज उठानी चाहिए अपने कार्यकाल के दौरान किसी का पक्ष लिए बिना पत्रकारों के अधिकार की बात करनी चाहिए।

मनुका कुंवर नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन के एसोसिएट राज्य अध्यक्ष चुने गये

नेपाल जर्नलिस्ट फ़ोरम के सचिव मनुका कुंवर को सबसे अधिक वोटों के साथ नेपाल जर्नलिस्ट फेडरेशन के एसोसिएट राज्य अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसी तरह सह प्रांत में कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति और सदस्य संतोष मिश्रा, कमला नेपाल, सुबास पौडेल, धीरेंद्र तिवारी, रौशन चौधरी, नबीन नरसिंह नेपाली और सरोज बस्याल चुने गए हैं। नेपाल जर्नलिस्ट फोरम ने निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं सम्मान दिया है। इसी प्रकार कार्यक्रम में हाल ही में जनकपुर में आयोजित विश्व हिंदू महासंघ के सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मंच की सदस्य अस्मिता भंडारी को भी प्रशस्ति पत्र, दोसल्ला व पुष्प देकर सम्मानित किया गया, जबकि सदस्य घनश्याम श्रेष्ठ को भी सम्मानित किया गया। मंच के राष्ट्रीय फोटो जर्नलिस्ट ग्रुप के महासचिव को भी सम्मानित किया गया।

मंच के उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्टाराई ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी

इसी कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्टाराई ने नेपाल जर्नलिस्ट फोरम की ओर से पत्रकार महासंघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिम्मेदारियों के साथ-साथ चुनौतियां और अवसर भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार मंच पेशेवर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के लिए एक साझा मंच है। कार्यक्रम का संचालन मंच के महासचिव बिमल थापा ने किया जबकि समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मदन श्रेष्ठ खाड़ा एवं वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र प्रताप शाही ने निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का माल्यार्पण किया।