नेपाल के बीरगंज के विभिन्न वार्डों के प्रभावशाली युवा और महिलाएं जनमत पार्टी में शामिल

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : देश भर में राजनीतिक जागरूकता के विस्तार के साथ ही जनमत पार्टी के प्रति युवाओं और महिलाओं का आकर्षण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से बीरगंज के विभिन्न वार्डों के प्रभावशाली युवा और महिलाएं औपचारिक रूप से जनमत पार्टी में शामिल हुए। बीरगंज स्थित जनमत पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बीरगंज वार्ड नंबर 14 के राकेश कोइराला, वार्ड नंबर 7 के उज्ज्वल लामा, वार्ड नंबर 4 के राजू बसनेत, वार्ड नंबर 24 के देव शंकर यादव, रोहित गिरी, प्रदीप यादव, वार्ड नंबर 9 के अब्दुल आलम, वार्ड नंबर 16 के रोहित यादव, वार्ड नंबर 11 के मोहम्मद शारुख, वार्ड नंबर 12 के मनोज साह और छिपाहरमाई ग्रामीण नगर पालिका-3 के चंदेश कुमार समेत दर्जनों युवा पार्टी में शामिल हुए।

इसी तरह बीरगंज वार्ड नंबर 14 की नीतू देवी, रीमा देवी, सरिता देवी, प्रमिला कुमारी देवी, सुमन कुमारी देवी, सुनीता देवी पटेल, पूनम पटेल समेत दर्जनों महिलाओं ने भी जनमत पार्टी की सदस्य बनकर पार्टी में अपनी आस्था जताई है। जनमत पार्टी के परसा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सर्राफ, केंद्रीय सदस्य बिध्यालाल प्रसाद, रंभा मिश्रा, प्रांतीय सदस्य राजनारायण मिश्रा आदि द्वारा पार्टी में शामिल होने वालों का औपचारिक स्वागत किया गया तथा सदस्यता वितरित की गई। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष महादेव शर्मा, उपाध्यक्ष केदार पटेल, सचिव लोकेश कर्ण, क्षेत्रीय संयोजक गगनदेव यादव, महानगर युवा संयोजक संजय सिंह, युवा नेता निरंजन कुशवाहा, रोशन शाही, सहनवाज राकी, बिजेन्द्र यादव, युवराज सिंह, गौरीशंकर पटेल, रिना पटेल इत्यादि की उपस्थिति रही। बताया जा रहा है कि जनमत पार्टी के प्रति युवाओं और महिलाओं के बढ़ते आकर्षण के कारण पार्टी संगठन मजबूत हो रहा है।