नेपाल के बर्दिया जिले से लगी भारतीय सीमा को खोलने पर भारत सरकार गंभीरतापूर्वक कर रही है विचार

Ek Sandesh Live Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल के बर्दिया जिले से लगी भारतीय सीमा को खोलने पर भारत सरकार गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। नेपाल यात्रा पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री तथा नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने यह आश्वासन दिया है। नेपाल के संघीय सांसद तथा जनमत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल खान ने बताया है कि भारतीय दूतावास द्वारा रविवार को यहां एक फाइव स्टार होटल में आयोजित रात्रिभोज में उन्होने भारत के विदेश सचिव तथा भारत के नेपाल में राजदूत के समक्ष यह मामला उठाया, जिस पर दोनों उच्चाधिकारियों का सकारात्मक उत्तर मिला। इस रात्रि भोज में नेपाल के विभिन्त राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सांसद खान ने बर्दिया जिले की कुछ अन्य समस्यायों से भी भारत के विदेश सचिव तथा राजदूत को अवगत कराया।

सन् 2009 में नेपाल व भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के बीच पांच तरफ से सीमाओं को खोलने का समझौता हुआ था। इस समझौते के अनुसार चार सीमाएं खोल दी गयी किन्तु बर्दिया सीमा नहीं खोली गयी। इस मामले को सांसद खान ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री तथा भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव के समक्ष जब उठाया तो इन दोनों की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही। सांसद खान के अनुसार विदेश सचिव मिस्त्री ने इस कार्य के बाबत अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने भी इसे प्राथमिकता के आधार पर हल करने का भरोसा दिया।