नेपाल के एकीकरण में महान महाराज पृथ्वी नारायण शाह के योगदान को नहीं भूलना चाहिए : अस्मिता भंडारी

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : विश्व हिंदू महासंघ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अस्मिता भंडारी की अध्यक्षता में प्रवचन गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सेनाध्यक्ष प्यारजंग थापा और मुख्य वक्ता इतिहास एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. वीना पौडेल उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं में नेपाल के राजा पृथ्वी नारायण शाह की दूरदर्शिता, नेपाल के एकीकरण की दूरदर्शिता, आज की चुनौतियां और हमारी भूमिका, किरंत धर्मगुरु डॉ. चंद्रकुमार शेरमा, बौद्ध धर्म गुरु शिव औतारी लामा, कृष्ण प्रणामी सेवा समिति के अध्यक्ष श्यामकृष्ण शर्मा, नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष बिमल चंद्र राखेचा, पर्यटन व्यवसायी राजेंद्र सपकोटा, वरिष्ठ अधिवक्ता बिष्णु भट्टराई उपस्थित थे।

महासंघ के सचिव भोला दहल द्वारा संचालित कार्यक्रम में अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि नेपाल के एकीकरण में महान महाराज पृथ्वी नारायण शाह के योगदान को किसी भी नेपाली को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा, ”जो पृथ्वी नारायण शाह को नहीं मानता वह नेपाली नहीं हो सकता। पृथ्वी जयंती हर नेपाली को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनानी चाहिए। और उनकी छवि वाले डाक टिकट और नोट छापे जाने चाहिए।” वैदिक ऋचाओं के स्वस्तिवाचन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किये गये कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि सहित मंच पर उपस्थित सभी लोगों ने महाराजाधिराज पृथ्वी नारायण शाह के चित्र पर माल्यार्पण किया। विश्व हिंदू महासंघ नेपाल राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार पांडे ने धन्यवाद भाषण दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र निर्माताओं को राजशाही और राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए और जो लोग राष्ट्र निर्माताओं का सम्मान नहीं करते वे वास्तविक नेपाली नागरिक नहीं हो सकते। मुख्य अतिथि पूर्व कमांडर इन चीफ प्यारजंग थापा ने दिव्य उपदेश की चर्चा करते हुए कहा कि दिव्य उपदेश आज की राजनीति, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति में भी मार्गदर्शक हो सकता है। महासंघ के उपाध्यक्ष राधेश्याम थापा, कोषाध्यक्ष गणेश रिमल, केंद्रीय सदस्य प्रदीपलाल श्रेष्ठ, दक्षिण एशियाई ज्योतिष महासंघ के अध्यक्ष आचार्य लक्ष्मण पंथी, नेपाल ज्योतिष परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. लेखनाथ नूपाने, विश्व हिंदू महासंघ नेपाल राष्ट्रीय समिति के महासचिव उत्तमराज भंडारी, कामधेनु गौशाला नवलपुर के निदेशक कार्यक्रम में गौदास बाबा व अन्य उपस्थित थे।