Ashutosh Jha
काठमांडू : ‘इंडिया एनर्जी वीक-2025’ में भाग लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात की। बैठक में नेपाल और भारत के बीच ऊर्जा विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। ऊर्जा मंत्री खड़का ने 5 नवंबर को नई दिल्ली में भारत के ऊर्जा मंत्री खट्टर के साथ बैठक में दोनों देशों के बीच संयुक्त सचिव स्तर की बैठक और सचिवालय स्तर की बैठक में इनारुवा-पूर्णिया और डोडोधरा-बरेली 400 केवी अंतर-देशीय पारेषण लाइनों के निर्माण के तौर-तरीकों पर सहमति के लिए भारतीय ऊर्जा मंत्री को धन्यवाद दिया।
ऊर्जा मंत्री खड़का ने पिछले साल नेपाल से भारतीय ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने के लिए भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। मंत्री खड़का ने कहा कि नेपाल शुष्क मौसम के चरम घंटों (शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक) के दौरान भारतीय पावर एक्सचेंज से बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है और मांग की कि 24 घंटे बिजली की उपलब्धता को मंजूरी दी जाए।फिलहाल भारत नेपाल को 1000 मेगावाट बिजली मुहैया करा रहा है, लेकिन पीक आवर्स में यह बिजली नहीं देता है। ऊर्जा मंत्री खड़का ने बिजली निर्यात के लिए नेपाल के अपने निवेश से निर्मित तमाकोशी जलविद्युत परियोजना को मंजूरी देने की ओर ध्यान आकर्षित किया।
हालांकि ऊर्जा मंत्री खड़का ने अपनी पिछली भारत यात्रा के दौरान भारतीय ऊर्जा मंत्री खट्टर को नेपाल आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन आज की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि वह फरवरी के आखिरी सप्ताह में नेपाल का दौरा करेंगे। बैठक में भारत के ऊर्जा मंत्री खट्टर ने कहा कि भारत ने हमेशा नेपाल के ऊर्जा क्षेत्र के विकास का समर्थन और सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बिजली विकास को आपसी चर्चा और सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। भारत के ऊर्जा मंत्री खट्टर ने नेपाल में भारतीय कंपनियों द्वारा बनाई जा रही परियोजनाओं के लिए आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए कहा।
बैठक में मंत्री खड़का के साथ ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के सचिव सुरेश आचार्य, मंत्रालय के वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ प्रबल अधिकारी, मंत्रालय के संयुक्त सचिव संदीप कुमार देव, मंत्री के आर्थिक सलाहकार अमित श्रेष्ठ और अन्य ने भाग लिया। वहीं, बिजली मंत्री खट्टर के साथ बिजली सचिव पंकज अग्रवाल और इंडिया पावर सोसायटी एनएचपीसी के अध्यक्ष आरके चौधरी मौजूद रहे।