नेपाल के प्रधानमंत्री ओली 5 दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखे, डॉक्टर ने बीमारी को बताया कारण

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पिछले पांच दिनों से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे। इसको लेकर राजनीतिक हलके में कई प्रकार की अटकलों के बीच ओली के निजी चिकित्सक ने उनके बीमार होने को इसका कारण बताया है। ओली के निजी चिकित्सक डॉ. दिव्या शाह ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि उनके (ओली) गले में इन्फेक्शन के साथ ही सर्दी-जुखाम भी है। प्रधानमंत्री को पूरी तरह से आराम करने और बोलने वाले कार्यक्रमों में बिल्कुल भी नहीं जाने की सलाह दी गयी है।

प्रधानमंत्री ओली के निजी सचिव ने बताया कि बीमार होने के कारण पिछले पांच दिनों से प्रधानमंत्री के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। विगत सोमवार से प्रधानमंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके सभी मुलाकात और सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। ओली अपने सरकारी आवास में ही आराम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले मुख्य विपक्षी दल सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल ‘प्रचंड’ ने सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की मौजूदगी में दावा किया था कि ओली सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है। प्रचंड के इस दावे के बाद से ही कई प्रकार के कयास लगाए जाने लगे थे। नेपाली कांग्रेस 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ा दल है।

Spread the love