नेपाल के प्रधानमंत्री ओली जाएंगे भारत दौरे पर, 16 सितंबर को नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत दौरे पर जाने वाले हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली 16 सितंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष ओली को दो दिवसीय यात्रा का निमंत्रण दिया है। हालांकि सूत्रों का ये भी कहना है कि तारीख बदल भी सकती है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री ओली की भारत यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उससे पहले एक सचिव स्तरीय बैठक भी होगी। लगभग 9 साल बाद नेपाल-भारत गृह सचिव स्तरीय तंत्र की बैठक होने जा रही है। यह बैठक भारतीय राजधानी नई दिल्ली में 22 और 23 जुलाई को होने वाली है। गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवादी के नेतृत्व में नेपाली दल सोमवार को दिल्ली रवाना होने की तैयारी में है।

Spread the love