Eksandeshlive Desk
काठमांडू : नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात कर उन्हें भारत आने का औपचारिक न्यौता दिया है। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर आज सुबह हुई मुलाकात के दौरान भारतीय विदेश सचिव मिस्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत दौरे का औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। दोनों पक्षों में सहमति के बाद ओली का भारत भ्रमण 16 सितंबर से तय किया गया है। इस मुलाकात के समय मौजूद प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमाल ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव की तरफ से दिए गए औपचारिक निमंत्रण पत्र पर प्रधानमंत्री ओली ने उन्हें धन्यवाद दिया।
रिमाल के मुताबिक करीब घंटे भर चली इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ओली के भारत भ्रमण के समय उठाए जाने वाले प्रमुख एजेंडे पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ओली ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और सुदृढ़ करने पर विश्वास व्यक्त किया है।भारतीय विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली का भारत भ्रमण के दौरान स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उम्मीद है कि भारत दौरे से दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में आपसी सहयोग आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मिस्री ने नेपाल के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने और दोनों देशों की जनता के बीच संबंध को और अधिक करीब लाने का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री ओली के साथ मुलाकात के दौरान नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव, भारतीय विदेश मंत्रालय में नेपाल डेस्क के प्रभारी अतिरिक्त सचिव मनु महावरसहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।