नेपाल के प्यूठान जिले में स्कूल के भवन व छात्रावास निर्माण का शिलान्यास

Education States

आशुतोष झा
काठमांडू : नेपाल के प्यूठान जिले के ऐरावती गांव पालिका-1 स्थित श्री दांग – बांग माध्यमिक विद्यालय के निर्माण किए जा रहे विद्यालय भवन व छात्रावास भवन का शिलान्यास किया गया। इसका निर्माण नेपाल-भारत विकास सहकार्य के अर्न्तगत करीब 4 करोड़ की लागत से भारत सरकार करा रही है। विद्यालय भवन तथा छात्रावास भवन का शिलान्यास ऐरावती गांवपालिका के अध्यक्ष नविल विक्रम शाह तथा काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के द्वितीय सचिव प्रशान्त कुमार सोना ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सरकारी – अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका,अभिभावक तथा छात्रों की भी उपस्थिति थी।
नेपाल-भारत विकास सहकार्य के अर्न्तगत भारत सरकार के अनुदान – सहयोग का इस निमित्तक उपयोग किया जायेगा। इस परियोजना का कार्यान्वयन ऐरावती गांवपालिका, प्यूठान द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में बोलते हुए ऐरावती गाँवपालिका के अध्यक्ष, राजनीतिक -प्रतिनिधियों तथा विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष ने नेपाल की जनता के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा नेपाल को निरन्तर पहुंचाए जा रहे सहयोग की खुलकर प्रशंसा की। भारत के पड़ोसी प्रथम की नीति के कारण भारत और नेपाल के बीच व्यापक ब बहुउद्देशीय सहकार्य किए जा रहे हैं। काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने एक बयान में यह
जानकारी दी है।

Spread the love