Eksandeshlive Desk
काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल से भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को शिष्टाचार मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में हुई इस मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति पौडेल ने विश्वास व्यक्त किया कि नेपाल और भारत के बीच संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि नेपाल-भारत संबंध अनादि काल से चले आ रहे हैं और यह अनंत काल तक चलता रहेगा। उन्होंने भारत की ओर से नेपाल के चौतरफा विकास के लिए किए जा रहे सतत सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि पारस्परिक लाभ और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग को और मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कृषि का आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे का विकास, जल विद्युत, व्यापार, निवेश, पर्यटन और मानव संसाधन विकास नेपाल की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार की कई योजनाओं के अलावा ऊर्जा, कृषि और पर्यटन जैसी प्राथमिकताओं पर भी भारत काम करने को तैयार है। इन परियोजनाओं को जल्द पूरा करने पर आपसी सहमति बनी है।