Ashutosh Jha
काठमांडू : प्रतिनिधि सभा के सदस्य एकनाथ ढकाल शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं। सांसद ढकाल 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गये हैं। इस दौरे पर सांसद ढकाल के साथ उनकी पत्नी ब्लेसी ढकाल भी भाग लेंगी। पूर्व मंत्री एवं सांसद ढकाल को नेपाल परिवार दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिनोद दांगी, महामंत्री प्रकाश बाबू थापा के साथ ही केंद्रीय सदस्य नीला श्रेष्ठ कामना भुसाल, अघिवत्ता बिष्णु गिरि ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलविदा कहा।
विदाई के दौरान बोलते हुए एमपी ढकाल ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के राष्ट्रप्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने को नेपाल के लिए अवसर के रूप में उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका से संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। संसद सदस्य ढकाल प्रतिनिधि सभा के साथ-साथ इंटरनेशनल नेपाल संबंध एवं पर्यटन समिति और नेपाल अमेरिका संसदीय मैत्री समूह के भी सदस्य हैं। उन्होंने विश्व के दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर लिए हैं। वह ट्रंक्रिस एयरलाइंस के जरिये अमेरिका के लिए रवाना हो गये।