नेपाल के शिक्षा मंत्री विद्या भट्टराई ने पद से हटाये जाने के बाद प्रधानमंत्री ओली को सौंपा अपना इस्तीफा

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल के शिक्षा मंत्री विद्या भट्टराई ने पद से हटाये जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है। मंत्री भट्टाराई ने सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया। स्कूल शिक्षा अधिनियम को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा अपना आंदोलन जारी रखने के बाद मंत्री भट्टाराई ने प्रधान मंत्री ओली को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

हालांकि उन्होंने शिक्षकों को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन शिक्षक उनसे बातचीत करने नहीं गए। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति के कारण इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा संभवत: आज कैबिनेट बैठक में स्वीकार कर लिया जायेगा।

Spread the love