नेपाल की विदेश मंत्री राणा पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचीं नई दिल्ली

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

काठमांडू : नेपाल और चीन के बीच बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा पांच दिवसीय दौरे पर गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंचीं। यूरोप की 10 दिवसीयी यात्रा पूरी करने के बाद डॉ. राणा जर्मनी से नेपाल लौटने के क्रम में यहां पहुंची हैं।

डॉ. राणा के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के कार्यवाहक राजदूत डॉ. सुरेंद्र थापा ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर भारतीय विदेश मंत्रालय के नेपाल डेस्क के निदेशक अमित कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

डॉ. थापा ने एक बयान में बताया कि अपने पांच दिवसीय दौरे में डॉ. राणा दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच कराएंगी। इसके बाद विदेश मंत्री डॉ. राणा अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि अभी समय तय नहीं हो पाया है। सूत्रों ने बताया कि बीआरआई प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर करने के बाद नई दिल्ली पहुंचीं डॉ. राणा अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात कर अपना पक्ष रखना चाहती हैं।