Ashutosh Jha
काठमांडू : आरपीपी नेपाल के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा है कि देश में हिंदू राष्ट्र और राजशाही की स्थापना का माहौल बन गया है। सोमवार (15 मई) को काठमांडू में आयोजित एक प्रदर्शन में उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ‘अंतिम धक्का’ ज़रूरी है। उन्होंने कहा, “हिंदू राष्ट्र और राज संस्था की स्थापना का मूड बन रहा है। लोग स्वतःस्फूर्त आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे संगठनात्मक प्रयासों के बजाय, एक तरफ गणतंत्र समर्थकों की विफलता और दूसरी तरफ हिंदू राष्ट्र और राज संस्था की लोकप्रियता के कारण माहौल तैयार हो गया है, बस जरूरत है अंतिम प्रयास की”। उन्होंने गणतंत्र पर राज्य की शक्ति का दुरुपयोग करने और हिंदू राष्ट्र और राजशाही के समर्थकों को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने निरंकुश व्यवस्था का आह्वान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे राजा वाले लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यों की रक्षा तभी हो सकती है जब लोग मुस्कुरा सकें।