नेपाल में मधेश आंदोलन के शहीदों की याद में मना बलिदानी दिवस

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल में शनिवार को मधेश आंदोलन के दौरान शहीदों की याद में बलिदानी दिवस मनाया गया। भारत-नेपाल के सीमावर्ती महानगर बीरगंज में जनता समाजवादी पार्टी की ओर से शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

बीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राई, उपाध्यक्ष सुशीला श्रेष्ठ, सेंट्रल कमिटी के सहमहामंत्री तथा नेपाल सरकार के पेयजल मंत्री प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश सभा सदस्य जन्नत अंसारी, प्रमुख नेता प्रेमबाबू पटेल, उमेश लाल सहनी, नेकमहम्मद अंसारी, तबरेज अहमद, मुकेश द्विवेदी, ईश्वर यादव आदि की उपस्थिति थी। जनता समाजवादी पार्टी के अनुसार पार्टी ने सम्पूर्ण मधेश के जिलों में मधेशी शहीद बलिदानी दिवस व्यापक रूप से मनाया। बीरगंज में इस अवसर पर जनता समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। उल्लेखनीय है कि जब मधेश में इस आंदोलन का व्यापक फैलाव हुआ, उस समय मेयर राजेशमान सिंह तथा मंत्री प्रदीप यादव ने अति सक्रियता के साथ मधेश आंदोलन का नेतृत्व किया था।