Eksandeshlive Desk
काठमांडू : नेपाल की संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत चुनाव प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार से आयोग के कार्यालय में समानुपातिक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय स्थापित कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, समानुपातिक प्रणाली के अंतर्गत सहभागी होने वाली राजनीतिक पार्टियां 7 दिसंबर सुबह 10 बजे से 9 दिसंबर शाम 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकेंगी।
आवेदक दलों की सूची 10 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच प्रकाशित की जाएगी। उम्मीदवारों की बंद सूची 28 एवं 29 दिसंबर को जमा होगी और इसे 3 फरवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यवाहक प्रमुख निर्वाचन आयुक्त रामप्रसाद भण्डारी ने कहा कि प्रतिनिधियों का चयन सांख्यिकीय फार्मूला आधारित पद्धति से किया जाएगा, जिसमें जातीयता, भौगोलिक क्षेत्र और लैंगिक संतुलन का ध्यान रखा जाएगा। इससे सभी पक्षों का विश्वास बनाए रखने में मदद मिलेगी। वर्तमान कानून के अनुसार, प्रतिनिधि सभा की 275 सीटों में से 165 सदस्य प्रत्यक्ष चुनाव और 110 सदस्य समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से चुने जाएंगे। प्रत्यक्ष चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी को शुरू होगी।
