नेपाल में राजनीतिक संकट, पूर्व राजा के समर्थकों का हल्लाबोल

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : नेपाल राजनीतिक संकट के दौर में फंस गया है। इस हालात पर गंभीर मंथन के लिए पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्र‌पति रामचन्द्र पौडेल से रविवार को मुलाकात कर मंत्रणा की है। रविवार को नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह पोखरा से काठमांडू पहुंचे। उन्हें त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने गोलबंद होकर उनका भव्य स्वागत किया। समर्थकों ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाए। राजा समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष राजेन्द्र लिंगदेन के नेतृत्व में रविवार को पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा है कि ढह गयी नेपाल की राजसंस्था के समर्थक अगर ज्यादा उछ‌लकू‌द‌ करेंगे तो उनसे सख्ती से निपटा जायेगा। नेपाल में गणतंत्र समर्थक और इसके विरोधी (राजतंत्र समर्थक) फिलवक्त आमने-सामने हैं। कभी भी भयंकर टकराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विश्व हिन्दू महासंघ की अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी की अगुवाई में हज़ार से अधिक महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की बड़ी टोली ने एयरपोर्ट पहुंचकर पूर्व नेपाल नरेश की अगवानी की। भंडारी ने बताया है कि महासंघ के आजीवन सदस्यों की बैठक यहां आहूत की जा रही है, जिसमें आगामी रणनीति पर गहन विमर्श होगा।